‘सती‘ शिवानी जी द्वारा लिखी गयी एक दिलचस्प कहानी है जिसमें आप मिलेंगे ट्रैन में सफर करती 4 औरतों से , जो बातों द्वारा एक दूसरे तब ज़्याद घुल मिल जाती है जब उनमें से एक यह बताती हैं कि वो अगले दिन अपने पत्ति के साथ सत्ती होने वाली हैं | पर क्या वह सच में सत्ती होंगी या उन्हें कोई रोक लेगा या कहानी किसी और ही मोड़ पर मुड़ जायेगी | जानने के लिये सुनिए ये दिलचस्प कहानी और बन जाइये इस सफर का हिस्सा|