चंपा का मोबाइल’ इस भागती दौड़ती अपने मोबाइल में गुम दुनिया में रिश्तों में छुपे एक ठहराव की कहानी है | जिसमें आप सुनेंगे की कैसे चंपा हर वक़्त काम करते हुए भी अपने मोबाइल पर किसी से बातें करती रहती है | पर यह बातें वो किससे करती है? क्या वह उसका कोई करीबी है या ये सिर्फ उसके ज़ज़्बात है जिसे वो फ़ोन पर बातें करने के ज़रिये ज़ाहिर करती हैं | सुनिए लेखिका दीपक शर्मा द्वारा लिखी हुई दिल को छू लेने वाली एक खूबसूरत रचना|