आर के नारायण (R K Narayan) द्वारा लिखी डॉक्टर के शब्द(The Doctor’s Word), एक डॉक्टर की अपने काम के प्रति ईमानदारी की, उसकी सच्ची दोस्ती और उसी सच्चे दोस्त की जान बचाने की कहानी है| एक डॉक्टर का काम और भी मुश्किल हो जाता है जब उसके सामने कोई अपना हो | क्या डॉ रमन अपने डर को हरा पाएंगे और दे पाएंगे अपने दोस्त को एक नयी ज़िंदगी? इसी कहानी के साथ आइये नए साल २०२१ की शुरुवात करें सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद करके जो हमें एक नयी उम्मीद और ज़िंदगी देते हैं |
